Petrol-Diesel Price: महंगा हुआ तेल, लखनऊ में पेट्रोल ने जड़ा सैकड़ा

आसमान छूते डीज़ल-पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) ने एक बार फिर उछाल मारी है। आज यानि 6 अक्टूबर को जारी ताज़ा रेट लिस्ट के मुताबिक़ पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया है, तो वहीं डीज़ल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। यूपी के राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price in Lucknow) ने सैकड़ा जड़ दिया है।

ईंधन के दामों में लंबी चली स्थिरता के बाद 24 सितम्बर से बढ़ोतरी होनी शुरू हुई थी और देखते ही देखते एक सप्ताह के भीतर पेट्रोल 1.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया, तो वहीं डीज़ल के दामों में 2.80 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। जिस तरह दिन प्रतिदिन दाम बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह महंगाई थमेगी या काम होगी। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक़ अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही कच्चे तेल की कीमत के कारण यह वृद्धि हो रही है। तेल कंपनियों के पास दाम बढ़ाकर उपभोक्ताओं से इसकी कीमत वसूलने के आलावा कोई चारा नहीं है।

जानिए अन्य शहरों में फ्यूल रेट:

लखनऊ: पेट्रोल- 100.01 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.85 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.65 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.53 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹106.52 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.03 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹105.89 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.85 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹99.09 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.15 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹108.96 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.17 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –100.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.93 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹111.45 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.42 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल – ₹102.94 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.42 प्रति लीटर

LIVE TV