Petrol Diesel Price: फिर महंगा हुआ तेल, जानिए क्या है नए रेट

आसमान छूते पेट्रोल-डीजल की कीमतें नीचे आने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले चार दिनों की तरफ नज़र डालें तो ये तीसरा दिन है जब डीजल के दामों में इज़ाफ़ा हुआ है। जारी हुए नए रेट के मुताबिक़ डीजल 25 से 27 पैसा महंगा हुआ है। अगर आपके पास डीज़ल से चलने वाला वाहन नहीं है तो भी आप इसकी महंगाई से नहीं बचेंगे, क्योंकि अधिकतर सामनों की आवाजाही के लिए डीज़ल का इस्तेमाल होता है। इसका मतलब है कि डीज़ल महंगे होने से महंगाई बढ़ सकती है।

जि

इस बढ़ोतरी का मतलब है कि राजधानी दिल्ली में डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर पहुँच गया है। गौरतलब है कि पट्रोल के दामों में अभी तक फिलहाल कोई हेरफेर नहीं हुआ है। डीज़ल में हुई बढ़ोतरी के साथ मुंबई में इसकी की कीमत 96.68 से बढ़कर 96.94 पर पहुंच गई है, जबकि पट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है। अगर अन्य शहरों की ओर नज़र डालें तो ये है वहां की स्तिथि-

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.82 प्रति लीटर

मुंबईपेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.41 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.42 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.93 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.80 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹113.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.19 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.73 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹107.68 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.40 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.06 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV