Petrol-Diesel Price: महंगाई की चरम सीमा पार, इतना महंगा हो गया डीजल-पेट्रोल

आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों ने और ऊंचाई की तरफ रुख किया है। महीने की शुरुआत ही पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बड़े इज़ाफ़े के साथ हुई है। 1 अक्टूबर को जारी नए रेट लिस्ट के मुताबिक़ देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। तो वहीं डीजल पेट्रोल को पीछे चढ़ते हुए 39 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

इस बढ़ोतरी के बाद से डीजल के भाव 89.87 रूपए प्रति लीटर से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर पहुँच गए हैं। वहीं, सैकड़ा बना चूका पेट्रोल आज 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 101.64 रुपये प्रति लीटर से 101.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कारोबार की राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल का बुरा हाल है। मुंबई में जहां पेट्रोल में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, तो वहीं डीजल 32 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। आइए जानते देश के अन्य बड़े शहरों में कितना में बिक रहा है डीजल-पेट्रोल :

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.27 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.37 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.09 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹98.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.90 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.95 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.84 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.70 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.40 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.89 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.17 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.58 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.74 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.69 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV