Petrol-Diesel Price Today: जानिए आज कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today: पिछले 5 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट के बाद आज 4 फरवरी को कीमतों में स्थिरता देखने को मिलेगी. तेल कंपनियों ने मंगलवार को डीजल-पेट्रोल के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला पिछले 5 दिनों से लगातार जारी था. लेकिन आज फिलहाल इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले 6 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 56 पैसे जबकि डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

petrol-diesel-price-today

जानिए आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का दाम 

IOCL की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.04 रुपये, 78.69 रुपये, 75.71 रुपये और 75.89 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल का दाम क्रमश: 66.09 रुपये, 69.27 रुपये, 68.46 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

रोज तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम-

तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं. ये तेल कंपनियां रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

कभी नहीं खाई होगी ओट्स की रोटियां, वजन कम करने के साथ करती है और भी कई कमाल…

ऐसे जानें अपने शहर में तेल के दाम- 

अगर आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जानना चाहते हैं, तो आप घर बैठे SMS के जरिये पता कर सकते हैं. इंडियन ऑइल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड>लिखकर अपने फोन से 9224992249 पर SMS करके अपने शहर में तेल के दाम जान सकते हैं.

LIVE TV