14 दिनों में आज 12वीं बार बढ़े डीजल-पेट्रोल के दाम, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

(कोमल)

Petrol Diesel Price Today 04 April 2022: सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की आज की कीमत जारी कर दी है. आज फिर आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई हैं। गौरतलब है कि पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार ईंधन की कीमत में इजाफा किया गया है. दरअसल 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी. इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम स्थिर रहे। चलिए यहां जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है।

यूपी के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये की बढ़त ?

उत्तर प्रदेश के शहरों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव हुआ है. आगरा में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 103.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.04 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में आज  पेट्रोल की कीमत 103.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गोरखपुर में आज पेट्रोल 103.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 95.43  रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गाजियाबाद में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 103.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.22 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 104.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

इसी साल 22 मार्च के बाद यह 11वीं बढ़ोतरी

बता दें कि यह बढ़ोतरी देश भर में की गई है और स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं. साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल की समाप्ति के बाद बीते 22 मार्च को तेल के दाम पहली बार बढ़े थे वहीं तब से लेकर अबतक यह 11वीं बार बढ़े हैं. नवंबर 2021 की शुरुआत में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। रिकॉर्ड 137 दिन तक कोई बदलाव न होने के बाद 22 मार्च को लोगों को पहला झटका लगा और तब से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

LIVE TV