Petrol-Diesel Price: रिकॉर्ड तोड़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों में चौथे दिन हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का हाल

रिकॉर्ड तोड़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों (Petrol-Diesel Price) में आज लगातार चौथे दिन उछाल देखने को मिली है। 30 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार ईंधन के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

शनिवार को ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीज़ल 97.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल में हुई 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 114.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 105.86 रुपए प्रति लीटर का आकड़ा छू रहा है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल में 34 पैसे की वृद्धि के साथ 109.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीज़ल में 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज के बाद 100.84 रुपए प्रति लीटर पिक रहा है।

अन्य शहरों में रेट:

मुंबई: पेट्रोल – 114.81 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 105.86 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –105.74 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.92 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –112.79 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹103.72 प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल –₹108.99 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.72 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.46 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.84 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –117.71 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹107.13 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –105.90 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.19 प्रति लीटर

LIVE TV