Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीज़ल ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, इतना महंगा हुआ ईंधन

आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल के दामों (Petrol-Diesel Price) ने एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ उछाल मारी है। 21 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार ईंधन के दामों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

गुरुवार को हुई बढ़ोतरी के बाद बुधवार को ईंधन के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 106.54 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीज़ल 95.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल में हुई 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल 112.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 103.26 रुपए प्रति लीटर का आकड़ा छू रहा है।

गौरतलब है कि पिछले साल आए कोरोनाकाल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग काफी निचले स्तर पर पहुंच गयी थी, जिसके चलते इसका दाम टूटकर 19 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। अब मांग दोबारा बढ़ने के कारण अब वही दाम 19 डॉलर प्रति बैरलसे बढ़कर 84 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि भारत का तेल आयात बिल 2020 में जून तिमाही 8.8 अरब डॉलर था। यह वैश्विक स्तर पर तेल के दाम में तेजी के कारण अब 24 अरब डॉलर पहुंच गया है।

अन्य शहरों में रेट:

कोलकाता: पेट्रोल – ₹107.11 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.38 प्रति लीटर

नोएडा : पेट्रोल –103.74 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.91 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –115.17 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹104.52 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –102.54 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.99 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –110.04 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.86 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –110.25 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.12 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.61 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹99.59 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –103.52 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.72 प्रति लीटर

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV