

आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल(Petrol Diesel Price) की कीमतों में फिर से इज़ाफ़ा हुआ है। आज जारी हुए नए रेट के मुताबिक़ डीज़ल पिछले पांच दिनों चौथी बार फिर से बढ़ा है। वहीं काफी लंबे समय से स्थिर बने पेट्रोल के दाम ने भी आज तेज़ी पकड़ी है। नए रेट लिस्ट पर नज़र डालें तो डीज़ल 75 पैसे महंगा हुआ है, तो वहीं पेट्रोल ने 20 से 22 पैसों तक का इज़ाफ़ा हुआ है। बता दें कि पिछले दो महीनो से पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे। वहीं डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देशभर में हुई इस बढ़ोतरी से कई शहरों में पेट्रोल आकड़ा पार कर गया है। जानिए अपने शहर का रेट:
आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.39 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.57 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.21 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.87 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.62 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.15 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.17 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.92 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.06 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹109.85 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.45 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.98 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.70 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.61 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.31 रुपये प्रति लीटर