
देश में लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। शुक्रवार यानी 27 अगस्त, 2021 को तेल विपणन कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे।

बता दें कि पिछले तीन दिनों से कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 71 डॉलर प्रति बैरल हो गया था, लेकिन गुरुवार को क्रूड के दाम में गिरावट आई है। कल का कारोबार खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.85 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
वहीं, घरेलू वायदा बाजार में भी गिरावट देखी गई। कमजोर हाजिर मांग के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के सितंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,021 रुपये प्रति बैरल रह गई वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 1.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.57 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।