पटना के डेयरी प्लांट में संदिग्ध स्थिति में 3 की मौत

पटनापटना। बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र स्थित नेचुरल पटना डेयरी कंपनी में संदिग्ध परिस्थिति में तीन तकनीशियनों की मौत हो गई। मृतक पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इन तकनीशियनों के परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने कंपनी के कोल्ड रूम से गुरुवार करात तीनों के शव बरामद किए। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान अभिमन्यु बेरा, इंद्रजीत और उदय दास के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें : DG ने ली राम मंदिर निर्माण की शपथ, मुस्लिमों ने भी किया ऐलान

पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रबंधन का कहना है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है लेकिन घटनास्थल पर खून के धब्बे पड़े मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अधिकारी का कहना है, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। जांच अभी चल रही है।”

यह भी पढ़ें : ‘पद्मावत’ देखने गई लड़की के साथ सिनेमाहॉल में हुआ रेप

नेचुरल पटना डेयरी कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि तीनों तकनीशियन कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए 26 जनवरी को पटना आए थे और इनका काम समाप्त हो चुका था। कहा जा रहा है कि इन सभी को 29 जनवरी को ही लौटना था।

LIVE TV