कोरोना की स्थिति को देखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

(गौरव मिश्रा)

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना अब जाने की कगार पर नजर आ रहा है। नए संक्रमितों के साथ उपाचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर हजार से कम हो गयी हैं। हालांकि, फरवरी में दोबारा संक्रमण बढ़ने की विशेषज्ञों द्वारा दी गयी चेतावनी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार से दोबारा आशंकित मरीजों की जांच करने का निर्णय लिया है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैंडम जांच के आदेश दिए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगो की भी जांच कराई जाएगी। पिछले दिनों नियम बनाया गया था बिना लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति की जांच नहीं होगी लेकिन अब नियम बदले जा रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के तेज होने की आशंका

सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने कहा कि संक्रमण के कभी भी तेज होने की चेतावनी को देखते हुए कोरोना जांच संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और जो भी कोरोना संक्रमित मिलेंगे उनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जाएगी। अभी तक जिन लोगो ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं ली है उनको चिन्हित कर टीकाकरण किया जायेगा।

वैक्‍सीन लेना संक्रमण से बचने की गारंटी नहीं देता

सिविल सर्जन ने कहा कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण से बचने की 100 प्रतिशत गारंटी नहीं है। लोगों तक विभिन्न माध्यमों के जरिये यह सन्देश पहुँचाया जायेगा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है , घर और सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाइजर और दो गज की दूरी का बखूबी ध्यान रखें। संक्रमण के गंभीर परिणामो से बचने के लिए लक्षण पता लगने पर तुरंत ही जांच कराएं।

LIVE TV