चीन में इस महीने से मरीजों को मिलेंगी कैंसर की सस्ती दवाइयां

बीजिंग| चीन में इस महीने से मरीजों को कैंसर की सस्ती दवाइयां मिलेंगी। चीन की सरकारी एजेंसी नेशनल हेल्थकेयर सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, सितंबर से मरीजों को कैंसर की 14 प्रकार की दवाइयां कम कीमतों पर मिलेंगी।

चीन में इस महीने से मरीजों को मिलेंगी कैंसर की सस्ती दवाइयां

एजेंसी ने कहा कि सभी दवाइयां हेमैटोलोजिकल नियोप्लाज्म्स और सोलिट ट्यूमर्स के इलाज के लिए महत्वपूर्ण हैं और इनका नैदानिक महत्व काफी ज्यादा है। एजेंसी ने कहा कि इन दवाओं से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े: सितंबर के पहले सप्ताह में बैंक खुले रहेंगे, एटीएम भी पूरी तरह करेंगे काम

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, दवा बनाने वाली कंपनियों को दवा की कीमतों में कटौती करने को कहा गया है।

इसके अलावा कई अन्य दवाइयों का चयन किया गया, जिन्हें आने वाले दिनों में स्वास्थ्य बीमा प्रतिपूर्ति की सूची में शामिल किया जाएगा।

LIVE TV