गच्चा खा गए रामदेव, ई-कॉमर्स में उतरते ही पतंजलि को लगा झटका

पतंजलिगाजियाबाद। भारतीय घरेलू बाजार में तहलका मचाने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने ई-कॉमर्स की दुनिया में कदम रखा है. बाबा रामदेव ने मंगलवार को इसका औपचारिक ऐलान तो किया लेकिन उनकी कंपनी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

पतंजलि को झटका

पतंजलि पर मापतौल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पतंजलि कंपनी को विधिक माप अधिनियम का पालन नहीं करना भारी पड़ा है. गाजियाबाद में मापतौल विभाग ने पतंजलि कंपनी पर 75 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है. विभाग का कहना है कि कंपनी ओर से पेश किए गए टूथब्रश पैक में अनियमितता के मामले में यह कार्रवाई की गई है. पतंजलि कंपनी ने जुर्माना भी दे दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द दिखेगी इजरायली Cow, आम गाय के मुकाबले देगी 5 गुना ज्यादा दूध

दरअसल, गाजियाबाद के मापतौल विभाग ने पिछले दिनों पतंजलि के टूथब्रश के पैकेट्स की जांच की थी. इस जांच में टूथब्रश के पैकेट पर एमआरपी तो पाई गई लेकिन यह नहीं बताया गया था कि उस पैकेट में टूथब्रश की संख्या कितनी है.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन मार्केट में धाक जमाने उतरी पतंजलि, साथ देंगी बड़ी कम्पनियां

इसी मामले में विभाग ने विधिक माप अधिनियम 2009 का उल्लंघन करने पर कंपनी से 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. इस मामले में विभाग ने पतंजलि कंपनी को पहले ही नोटिस जारी किया था.

विधिक माप अधिनियम के अनुसार कोई भी कंपनी जब बाजार में अपना प्रोडक्ट बिक्री के लिए लाती है तो उसकी कीमत के साथ मात्रा बताना जरूरी होता है.

LIVE TV