बीचों-बीच धंस गया था पुल का हिस्सा, अधिकारियों ने दिखाई अपनी ताकत

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी। अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत मुसाफिरखाना-बल्दीराय मार्ग के इसौली गांव के पास गोमती नदी पर बने दो जिलों को जोड़ने वाले इस पुल के चौथे पीपे का बेलन बैठ जाने के कारण पुल के बीचों-बीच का हिस्सा धंस गया था। धंसे पुल से कई लोग अचानक में गिरकर चोटिल भी हो गए थे।

MAUT KO DAWAT DETA PULL

जिससे उस पर आने जाने वाले लोगों को हमेशा इस बात का भय सताता रहता था कि कहीं बनारस जैसा कोई बड़ा हादसा न हो जाए और हम लोग इसकी चपेट में न आ जाए। इस ख़बर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके चलते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय ने आनन फानन में वहां पहुंच कर निरीक्षण किया और तत्काल प्रभाव से उसपर छोटी सी दीवार उठाकर बड़े एवं भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया।

यह भी पढ़े: बिशप ने किया था नन का बलात्कार, जांच से असंतुष्ट ननों ने बताई मामले में छिपी गंदी सच्चाई

इसके उपरांत जिलाधिकारी अमेठी ने मामले की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए सम्बंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए लिखा पढ़ी शुरू कर दी। परिणाम स्वरूप टीम ने पहुंचकर सत्यता की जाँच की और छतिग्रस्त पुल की मरम्मत एवं यथावश्यक निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। जिससे वहां के निवासियों में खुशी का माहौल है। साथ में चैनल के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

LIVE TV