फिर से लांच हुआ पतंजलि का किम्भो एप, व्हाट्सएप जैसी चैटिंग एप्स को देगा टक्कर

हरिद्वार| योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आर्युवेद ने एक बार फिर से अपने देशी मैसेजिंग एप किम्भो को लांच कर दिया है। व्हाट्सएप से टक्कर लेने के लिए स्वाधीनता दिवस के खास मौके पर इसे गूगल प्ले स्टोर लांच किया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक लांचिंग 27 अगस्त को की जाएगी।

फिर से लांच हुआ पतंजलि का किम्भो एप, व्हाट्सएप जैसी चैटिंग एप्स को देगा टक्कर

पहले मई में हुआ था लांच

बाबा रामदेव का यह एप व्हाट्सएप की तर्ज पर लांच हुआ था। किम्भो शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ संवाद है। यह व्हाट्सएप की तरह काम करता है। एप डाउनलोड करने वालों को पतंजलि के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ भी देने की बात कही जा रही है।

इनसे होगी टक्कर- 

पतंजलि के किम्भो की सीधी टक्कर ईमो और व्हाट्सएप से होगी। किम्भो एप गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Noble Skiodo का 55-इंच स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, 49,999 रहेगी कीमत

किम्भो एप के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए व्हाट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इस एप के यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस एप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। एप को लेकर दावा किया गया है कि यह एप पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें विज्ञापन नहीं दिखेंगे।

एप स्टेबल न होने की वजह से हटाया गया था-

प्ले-स्टोर से किम्भो के हटाये जाने पर कई बातें सामने आईं। कई रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस की फोटो होने के कारण एप को स्टोर से हटाया गया है, वहीं कई रिपोर्ट में सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। अब शुक्रवार को कंपनी की ओर से ग्राहकों को मैसेज भेजकर कहा जा रहा है कि जल्द ही एप को प्ले-स्टोर पर अपडेट किया जाएगा।

LIVE TV