Panasonic के नए Nanoe X टेक्नोलॉजी लैस AC बचाएगें आपको कोरोना महामारी से
मोहम्मद हारिस सिद्दीकी:-
पेश है नए हिंदुस्तान में एक ऐसे ख़ास और नये AC जो करते हैं कोरोना वायरस से आपको बचाने का दावा। Panasonic India ने भारत में एक नयी सीरीज लॉन्च की है जो लैस है Nanoe X टेक्नोलॉजी से। नैनो एक्स टेक्नॉलजी पानी में मौजूद हाईड्रॉक्सिल रेडिकल्स को रिलीज करती है जिसे प्रकृति का डिटरजेंट भी माना जाता है। इससे नॉवल कोरोनावायरस (सार्स-कोविड-2) समेत 99.99 पर्सेंट बैक्टीरिया और वायरस को खत्म किया जा सकता है।
Panasonic HU Series के फाइव स्टार इन्वर्टर नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स की नई सीरीज़ 1 टन और 1.5 टन की क्षमता में उपलब्ध होगी जिसकी कीमत तकरीबन 66,000 रुपये होगी। यह नए प्रकार के AC जल्द ही मार्केट में आ जाएगे जिसे प्रमुख रिटेल आउटलेट्स, ऑनलाइन पोर्टल और पैनासोनिक ब्रैंड स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। बढते प्रदूषण और कोरोना वायरस के कारण भयभीत लोगो के लिए पैनासोनिक ने यह खास AC लॉन्च किया है।
इस एसी की खासियतें :-
- पैनासोनिक का दावा है कि कंपनी ने उनके ऐसी फ्रांस की टैक्सेल लैबोरेटरी में नॉवल कोरोना वायरस को रोकने वाले नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स और नैनो एक्स डिवाइस टेस्ट से प्रमाणित है।
- नैनो एक्स एयरकंडीशनर्स की नई सीरीज़ यानी HU सीरीज़ में पैनासोनिक का आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (एआई) और आईओटी प्लेटफॉर्म मिराई है, जिससे कनेक्टेड लिविंग संभव हो पाती है।
- नई टेक्नॉलजी स्वास्थ्य और पर्यावरण के हिसाब से फायदेमंद बताई जा रही है। यह बात ज़रूर ध्यान में रखें कि नैनो एक्स टेक्नोलॉजी वायरस को बढ़ने से रोकने में मदद करती है, लेकिन संक्रमण रोकने में नहीं।
- सुरक्षित और सेहतमंद इनडोर एयर क्वॉलिटी देने वाला पैनासोनिक की ओरिजिनल नैनो एक्स और नैनो जी टेक्नॉलजी आपके और परिवार के लिए बिलकुल सटीक है।