पाक विदेश मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, माना- पाकिस्तान से संचालित हो रहे ये बड़े आतंकी संगठन

पाक विदेश मंत्रीनई दिल्ली। आतंकी संगठन को संचालित करने और पनाह देने के पीछे हमेशा से पकिस्तान का नाम सामने आता रहा है। इस बात को सही ठहराते हुए अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारत की हां में हां मिलते हुए कहा है कि ‘लश्कर-ए-तैयबा’ और ‘जैश-ए-मुहम्मद’ जैसे अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिबंधित कई आतंकी संगठन पाकिस्तान की जमीन से संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें जैश और लश्कर की आतंकी गतिविधियों पर कुछ हद तक विराम लगाना होगा ताकि विश्व स्तर पर यह साफ़ सन्देश जाये कि हमने अपना घर दुरुस्त किया है।’

पार्टनर की गलती पर शर्मिंदा हुए हबीब, दुर्गा वाले विवादित ऐड पर मांगी माफी

ख़बरों के मुताबिक आसिफ ने चीन की तारीफ़ करते हुए कहा कि उसने ब्रिक्स घोषणा में ‘तहरीक-ए-तालिबान’ के नाम को भी प्रतिबंधित करने के लिए रेखांकित किया है, जोकि अफगानिस्तान से संचालित हो रहा है और पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों में इसका हाथ रहा है।

बता दें इससे पहले भी कई बार ब्रिक्स सम्मेलन में भारत इन आतंकी संगठनों का नाम शामिल कराने की कोशिश कर चुका था। लेकिन हर बार चीन के विरोध की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया था।

किंगमेकर की नई मुसीबत बने मोदी, खोल दिया सारा कच्चा चिट्ठा, बचने के सभी रास्ते बंद!

इस सन्दर्भ में पूछे गए सवाल पर आसिफ ने कहा, ‘दोस्तों का हर समय इम्तहान नहीं लिया जाता, खासकर बदली हुई परिस्थितियों में।’

आसिफ द्वारा दिए गए इस बयान को भारत बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देख सकता है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV