पार्टनर की गलती पर शर्मिंदा हुए हबीब, दुर्गा वाले विवादित ऐड पर मांगी माफी

शर्मिंदा हुए जावेद हबीबनई दिल्ली। अभी कुछ दिन पहले ही अपने हार्ट अटैक की खबर को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए जावेद हबीब अपने विवादित ऐड को लेकर चर्चा में हैं। हबीब ने विवादित ऐड को लेकर माफी मांगी है। अपना पक्ष रखते हुए हबीब ने टि्वटर पर विडियो पोस्ट कर कहा कि यह ऐड उनकी कंपनी ने नहीं, बल्कि एक ‘पार्टनर’ ने जारी किया था। इसके लिए ‘पार्टनर’ ने उनसे अनुमति भी नहीं ली थी।

हबीब ने कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था। यदि किसी की भावना इस विज्ञापन से आहत हुई है तो वह माफी मांगते हैं। इस गरमा-गर्मी को खत्म करने के लिए हबीब ने विडियो जारी कर माफी मांगी। साथ ही टि्वटर पर दुर्गा पूजा को लेकर शुभकामना संदेश भी पोस्ट किया।

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में एसआईटी जांच का आदेश जारी

इस ऐड में दिखाया गया था कि देवी दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय हबीब के ब्यूटी पार्लर में आराम फरमा रहे हैं। ऐड का टैग लाइन था, ‘ईश्वर भी जे।एच सलून आते हैं।’

बता दें यह पिक्चर ऐड ट्विटर पर पोस्ट करने के बाद से जावेद हबीब को लोगों की निंदा का सामना करना पड़ा। लोगों ने इसे सांप्रदायिकता से जोड़ते हुए हिन्दू देवी-देवतओं का अपमान बताया। इस कारण विज्ञापन का ये मामला तूल पकड़ने लगा।

बता दें हबीब ने बीती 5 सितंबर को सोसल मीडिया के माध्यान से इस ऐड को सार्वजनिक किया था। ऐड पोस्ट करने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। ट्विटर पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की।

गर्भ के 32 हफ्ते पूरे कर चुकी पीड़िता को सुप्रीम कोर्ट ने दी गर्भपात कराने की इजाजत

उनके इस ट्वीट पर काफी लोगों ने यह भी लिखा की लोग कभी भी उनके सलून में नहीं जाएंगे। लोगों ने अपनी निराशा और गुस्से को खुलकर व्यक्त किया और आगे यह भी लिखा की उनकी मान्यताओं को ठेस पहुंची है।

एक बड़ी बात यह भी है कि जावेद हबीब के 70% कस्टमर्स हिन्दू हैं, ऐसे में बिना सोचे समझे ऐसा ऐड पोस्ट करने से उनके सलून की गुडविल और मार्किट वैल्यू दोनों को खतरा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV