‘‘पद्मावत’ तो चल निकली… हिम्मत है तो ‘मोहम्मद’ और गांधी पर ऐसी फिल्म बनाकर दिखाओ’

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ बड़ी जद्दोजहद के बाद रिलीज़ हो चुकी हो। लेकिन विवाद है कि अब भी थमने का नाम ही नही ले रहा। एक के बाद एक सियासी बयान सुनने को मिल रहे हैं। वहीँ अब अपने तल्ख़ बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी अब इस विवाद में कूद पड़े हैं।

गिरीरिज सिंह

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरीरिज सिंह ने भी खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि हिम्मत है तो मोहम्मद साहब पर फिल्म बनाकर उनका चरित्र दिखाएं। उन्होंने कहा, ‘जब राजस्थान में पद्मावत की शूटिंग हो रही थी तब भंसाली ने क्यों इसे बंद नहीं किया?

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘गांधी जी पर फिल्म बने और उनको कथक और भांगड़ा में दिखाएं तो मैं माफ नहीं करूंगा। क्या हिम्मत है किसी की कि वह मोहम्मद साहब पर फिल्म बना के उनका चरिए दिखाए।’

मालूम हो कि चार भाजपा शासित राज्य गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा और राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने का मामला सामने आया था। हालांकि कोर्ट के आदेश के आगे किसी की नहीं चली और पूरे देश में फिल्म को रिलीज किया गया।

यह भी पढ़ें:- अब सिफारिश के बिना मिलने लगे हैं पद्म पुरस्कार : पीएम मोदी

करणी सेना और अन्य राजपूत संगठन इस फिल्म का काफी समय से विरोध कर रहे हैं। करणी सेना की मांग थी कि फिल्म को पूर्ण रूप से बैन कर दिया जाए। करणी सेना का आरोप है कि ‘पद्मावत’ के निर्माता संजय लीला भंसाली ने तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

जबकि भंसाली फिल्म की रिलीज से पहले ही सार्वजनिक मंचों पर यह स्पष्ट कर चुके थे कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए इतिहास से कोई छेड़छाड़ नहीं की है।

फिल्म रिलीज़ के चलते करणी सेना द्वारा देश के कई हिस्सों में विरोध में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने गुरुग्राम में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर हमला कर दिया था।

दर्शकों का करणी सेना को करारा थप्पड़

भले ही फिल्म पर काफी विवाद छिड़ा हो लेकिन यह लोगों को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म ने रविवार तक करीबन 83 करोड़ रूपए का कारोबार कर लिया है। वहीँ फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री स्वतंत्र प्रभारी केजे अल्फोंस ने बड़ा बयान दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि लोग अपनी मर्जी के मालिक हैं। भाजपा लोगों को यह नहीं बताएगी कि क्या खाएं और क्या पहने। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह जनता की रक्षा करेंगे। किस प्रधानमंत्री में हिम्मत है ऐसा कहने की?

यह भी पढ़ें:- जंग का मैदान बनी राजनीति, इस बार मोदी नहीं राहुल जीतेंगे बाजी!

बता दें कि मेघालय में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। और अल्फोंस को मेघालय भाजपा प्रभारी बनाया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV