UP की सत्ता में ओवैसी की एंट्री, पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी पार्टी में हुईं शामिल

उत्तर प्रदेश(UP) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां और उमीदवार तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हो गई हैं। शाइस्ता परवीन को ओवैसी की पार्टी की सदस्यता दिलाई गई हैं। ओवैसी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये एलान किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, शाइस्ता परवीन को AIMIM प्रयागराज पश्चिम सीट से उम्मीदवार बन गई है। गौरतलब है कि, असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के दौरे पर हैं। वे आज अयोध्या के रुदौली कस्बे में अपनी चुनावी जनसभा करेंगे।

शाइस्ता परवीन सांसद अतीक अहमद की तरफ से आज एआईएमआईएम (AIMIM) की सदस्यता ले चुकी हैं, क्योंकि अतीक प्रयागराज जेल में बंद हैं।

उत्तर प्रदेश(UP) के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी जमीन तैयार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी अयोध्या जनपद में दस्तक दे रहे हैं। अयोध्या जनपद की 5 विधानसभा सीट में से एक रुदौली विधानसभा में मंगलवार को ओवैसी एक सभा को संबोधित करेंगे और जिले की यही एक इकलौती विधानसभा सीट है, जहां से उन्होंने शेर अफगन के रूप में अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

रुदौली विधानसभा अयोध्या जनपद की इकलौती ऐसी सीट है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। लंबे समय से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है।

LIVE TV