कनॉट प्लेस के बाहर की सूरत बदली, देखें Video

दिल्ली के कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर के पास से नशा करने वालों और भीख़ माँगने वालों को पूरी तरह हटा कर भिख़ारियों को शेल्टर होम भेज दिया गया है। दमकल विभाग की मदद से मंदिर के बाहर साफ़-सफ़ाई की गई और गरुद्वारे से आये सेवादारों ने भी मंदिर के बाहर सफ़ाई की।

कनॉट प्लेस थाने के एसएचओ उपेंद्र सिंह (SHO Upendra Singh), दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी (Delhi Legal Service Authority), एनडीएमसी (NDMC), फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और एनजीओ (NGO) ने मिलकर इसको अंजाम दिया है और आगे भी नशेड़ियों और भिख़ारियों की भीड़ न जुटे, इसको लेकर निगरानी भी रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें – पत्नी को दी प्यार की अनोखी निशानी, ताजमहल से कम नहीं है ये आशियाना

LIVE TV