OPSC Recruitment 2021: OPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली बंपर भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन

ओडिशा लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बंपर भर्ती निकल चुका है। इन पदों के लिए आज यानी 26 अक्टूबर से आवेदन की प्रक्रीया शुरु हो जाएगी। इच्छुक अभ्यार्थी ओडिशा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए इन पदों पर आवेदन कर सकते है। इस जानकारी के बारे में आयोग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही इन पदों पर आवेदन करना शुरु करें। आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।

शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थीयों के पास मास्टर डिग्री या डबल मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का 55 फीसदी अंक के साथ पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी ओडिशा लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन देख सकते है।

आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रीया-
इस पद की लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा, उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त हुए नंबरो के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।
  • OPSC Asst. Professor Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
LIVE TV