
नई दिल्ली| केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बुधवार को सभी विपक्षी पार्टियों से सदन में तीन तलाक विधेयक को पारित करने में सहयोग देने का आह्वान किया। संसद पहुंचने के बाद अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “मैं सभी विपक्षी दलों से संसद में तीन तलाक विधेयक को सर्वसम्मति से पारित होने में मदद करने की अपील करता हूं।”
तीन तलाक विधेयक कल होगा पेश
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए बयान को लेकर संसद में कांग्रेस के हंगामे के बीच अनंत कुमार का यह बयान आया है।
यह भी पढ़ें : ठाकुर के ‘हवाले’ हुआ हिमाचल, मंत्रियों ने भी ली शपथ
संसद की कार्यवाही चार दिन के अवकाश के बाद बुधवार को शुरू हुई।
केंद्र सरकार तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए एक विधेयक ला रही है, जो गुरुवार को सदन में पेश होगा।