OPPO ने लांच किया नया फ़ोन, फोल्डेबल Oppo Find N2 Flip

Oppo ने अपने नए फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Oppo Find N2 Flip को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Oppo Find N2 Flip के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डायनेमिक डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी है।चाइनीज वेरियंट की तरह ही Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वेरियंट को मीडियाटेक Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

SPECIFICATION

Oppo Find N2 Flip में एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13.0 है। Oppo Find N2 Flip में 6.8 इंच की LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रेज़्युलुशन के साथ आती है। फोन के साथ 3.26 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जो कि OLED है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 900 निट्स है और डिस्प्ले प्रोटेक्शन गोरिल्ला ग्लास 5 है।

फ्लिप बैटरी और कैमरा

Oppo Find N2 Flip में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ IMX890 सेंसर मिलता है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ MariSilicon X चिपसेट मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए Oppo Find N2 Flip में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, GPS/A-GPS और USB Type-C पोर्ट मिलता है जो इस रेंज के फ़ोन में कॉम्बिनेशन है । फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो कि 44W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

LIVE TV