वनप्लस 6 का कलर्ड फिचर भारत में लांच, फीचर्स के साथ कीमत भी आकर्षक

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ‘वनप्लस’ ने बुधवार को भारत में अपनी नवीनतम श्रंखला ‘वनप्लस 6’ में ‘मिडनाइट ब्लैक’ रंग का संस्करण लांच किया है।

वनप्लस 6

इसकी कीमत 43,999 रुपये है। नए मॉडल में आठ जीबी रैम तथा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लोग इसे 10 जुलाई से ‘अमेजन इंडिया’ पर खरीद सकेंगे, जबकि 14 जुलाई से यह ऑफलाइन माध्यमों से भी खरीदा जा सकेगा।

मई में लांच हुए स्मार्टफोन के पुराने मॉडल में छह जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 34,999 रुपये तथा आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 39,999 रुपये थी।

यह भी पढ़ेंः ट्विटर ने अपने यूजर्स को दिया खास तोहफा, लांच की ‘आइफा’ इमोजी

नवीनतम स्मार्टफोन में मूल मॉडल वाला प्रोसेसर है, जिसमें कंपनी की निजी ‘डैश चार्ज’ प्रदान की गई है जो 3,300 एमएएच की बैटरी को शून्य से 100 प्रतिशत चार्ज करने में लगभग 80 मिनट का समय लेती है। इसमें 6.28 इंच की ‘एमोल्ड’ डिस्प्ले, ‘डुअल 16 मेगापिक्सेल तथा 20 मेगापिक्सेल’ के प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हैंडसैट में ‘एंड्रोयड 8.1 ओरियो’ ओएस पर आधारित एंड्रोयड ‘ऑक्सीजन’ ओएस दिया गया है।

LIVE TV