नई दिल्ली। सभी अटकलों को विराम देते हुए वनप्लस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाउ ने कहा कि आगामी Oneplus 5टी में स्टैडर्ड 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा।
Xiomi ने लांच किए सेल्फी-केंद्रित दो स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास
लाउ ने वनप्लस की ऑनलाइन कम्युनिटी पर अपने नवीनतम फोरम पोस्ट में इस फैसले के लिए ‘ऑडियो गुणवत्ता’ और ‘यूजर की आजादी’ का हवाला दिया है।
उन्होंने कहा, “हमारे करीब 80 फीसदी यूजर इन-जैक हेडफोन का प्रयोग करते हैं। एक समय हमने 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट की जगह पर यूएसबी-सी पोर्ट को लाने की सोची थी। डिजायन संबंधी यह फैसला यूजर्स की पसंदीदा ईयरफोन और एक्ससेरीज इस्तेमाल करने की आजादी को देखते हुए नहीं लिया गया।”
एचपी ने रखा आर्किटेक्टों और इंजीनियरों का ध्यान, लांच किया ऐसा प्रिंटर जो एक क्लिक में कर देगा…
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने बुधवार को वनप्लस 5टी का एक टीजर चित्र जारी किया जिसमें 3.5 एमएम जैक की मौजूदगी दिख रही है। यह डिवाइस इसी महीने लांच किया जाएगा।
आगामी स्मार्टफोन कंपनी का पहला एज-टू-एज डिस्प्ले वाला फोन होने की उम्मीद है, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18 अनुपात 9 होगा।
Whatsapp ने किया बड़ा बदलाव, अब भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे आप
गिजचाइना में प्रकाशित पहले की एक रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा होगा।