कभी रणबीर कपूर ने कहा था कि ‘ मुझे गौमांस खाना पसंद है’, अब नहीं कर पाए आलिया संग महाकाल के दर्शन

ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए उज्जैन पहुंचे बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को महाकाल के दर्शन किए बिना ही वापस लौटना पड़ा। हालांकि उनके साथ आये डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने देर रात बाबा महाकाल के दर्शन किए। पत्रकारों से बातचीत में अयान ने कहा कि ‘मेरी इच्छा थी कि मैं फिल्म के रिलीज होने से पहले महाकाल के दर्शन करूं, जो आज पूरी हो गई।’

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जब मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे तो यहां उनके आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और मंदिर जाने का विरोध किया। तेजी के साथ इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है।

महाकालेश्वर मंदिर पर यह सारा हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर का बीफ पर दिए बयान का वीडियो वायरल होने लगा। एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि ‘I am Big Beef Guy’. यह वीडियो 11 साल पुराना है। रणबीर कपूर ने कहा था कि मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है। इसी वीडियो को शेयर करते हुए अब लोग उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र का बायकॉट कर रहे हैं।

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर जानकारी दी थी कि वे उज्जैन महाकाल के दरबार मे जा रहे हैं। रणबीर और आलिया के साथ डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी थे। उनकी टीम शाम 6.30 बजे के करीब इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची और उज्जैन के लिए रवाना हुए। दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन को लेकर यहां आए थे। आपको बता दें कि रणवीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल अप्रैल शादी के बंधन में बंधे हैं।

फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को होगी रिलीज
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में रणबीर ने ‘शिवा’ और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल प्ले किया है। अमिताभ बच्चन फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन, हिस्ट्री का नॉलेज रखने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अजय का रोल प्ले कर रहे हैं। मौनी के रोल का नाम है दामयंती।

LIVE TV