रोज डे पर बांटिए नहीं खिलाइए गुलाब, तभी मिलेगी ‘कलेजे’ को ठंडक

नई दिल्ली। गुलाब एक ऐसा फूल है जिसे हर कोई पसंद करता है। आज यानी रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर अपने प्यारा का इज़हार करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है इस फूल को खाने से शरीर को काफी लाभ मिलता है। इस फूल में कई रोगों के उपचार की क्षमता है। तो चलिए रोज डे के मौके पर जानेंगे गुलाब को खाने के फायदो के बारे में-

रोज डे

गुलाब के फूल की पंखुड़ियां खाने से मसूढ़े और दांत मजबूत होते हैं। मुंह की बदबू दूर होती है और पायरिया रोग से भी निजात मिलता है।

-नींद न आती हो या तनाव रहता हो तो सिर के पास गुलाब रखकर सोएं, अनिद्रा की समस्या दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-इन बीमारी वाले छोड़ ही दें अदरक, स्वाद के चक्कर में जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा

-अर्जून की छाल और देसी गुलाब मिलाकर पानी में उबाल लें। यह काढ़ा पीने से दिल से जुड़ी बीमारियां खत्म होती हैं। यदि दिल की धड़कन बढ़ रही तो सूखी पंखुड़ियां उबालकर पिएं।

-गुलाब में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। प्रतिदिन गुलाब की पत्तियां खाने से हड्डियां मजबूत हो जाती है। साथ ही रोज एक गुलाब खाने से टी.बी के रोगी को बहुत जल्दी आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें-शोध: जब आप होंगे स्लिम, तभी पार्टनर हो पाएगा ट्रिम

-गुलाब से बने गुलकंद में गुलाब का अर्क होता है। जो शरीर को ठंडक पहुंचाता है। यह शरीर में हो रही डीहाइड्रेशन से बचाता है और आपको हमेशा फ्रेश रखता है। साथ ही इसे खाने से पेट को भी ठंडा रहता है।

-गुलकंद स्फूर्ति देने वाला एक शीतल टॉनिक है, जो थकान, आलस्य, मांसपेशियों के दर्द और जलन आदि समस्याओं को दूर करता है।

LIVE TV