रोज़ बालों में तेल लगाने वालों के लिए बहुत बुरी है ये खबर

आमतौर पर घर में आपकी मां या कोई और आपको बालों में तेल की मालिश के लिए बोलते होंगें। लेकिन क्या आपको पता है बालों में तेल लगाने से फायदे कम और नुकसान ज्यादा हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि बालों में ज्यादा तेल लगाने से ज्यादा फायदा मिलते हैं, पर असल में सच्चाई बिल्कुल उल्टी है। जानिए क्या है नुकसान जिसे आज तक आप नजरअंदाज करते आएं हैं।

ऑयली हेअर

दरअसल यदि आप बालों में अधिक तेल लगाती हैं तो तेल आपके बालों में जम जाता है। इसके अलावा आपके सिर में भी बहुत ज्यादा गंदगी जम जाती तथा आपके बाल टूट कर गिरने लगते हैं।

बालों को मजबूत बनाने के लिए तेल लगाते हैं लेकिन बहुत ज्यादा देर तक लगा रह जाए तो नुकसान करता है। क्योंकि सिर की त्वचा कुछ प्राकृतिक तेल पैदा करती है जिससे नमी बनी रहती है जो अच्छी होती है। लेकिन बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाए रखा तो ज्यादा नमी हो जाएगी जिससे फुंसी और दाने होने का डर रहता है।

अक्सर ये होता है कि बालों में तेल लगाते समय हमारे गालों पर भी लग जाता है, जिससे चेहरे की स्किन पर गंदगी जम जाती है। जो हमारे चेहरे की स्किन पर पिम्पल पैदा करती है।

बालो में हमेशा उतना ही तेल लगायें जितनी जरुरत हो, ज्यादा मात्रा में तेल लगाने से बालों को नुकसान हो सकता है। बालों में ज्यादा हाई क़्वालिटी का हेयर ऑयल इस्तेमाल न करे।

जानकारी के मुताबिक, बालों में तेल लगाने का समय निश्चित होना चाहिए।बहुत ज्यादा तेल चुपड़ लेने से भी नुकसान होता है।स्कैल्प के हिसाब से तेल लगाएं। उतना ही लगाएं जिससे बाल सारी नमी सोख लें। बहुत ज्यादा चिकनाहट हो जाए तो उसे पोछ लें।

बालों में ज्यादा तेल लगाने कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं जिससे आपके बाल असमय ही झड़ने लगते हैं।

इसके अलावा कभी भी अधिक समय तक अपने बालों में तेल नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके सिर में तेल जमा हो जाता है और शैम्पू करते समय भी वह आसानी से निकल नहीं पाता है।

LIVE TV