ओडिशा में बच्चों पर कोरोना का कहर, सीरो सर्वे शुरू की हुई शुरूवात

*Mohammad Roman

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म होती जा रही है, लेकिन इस महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। ऐेसे में ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है। ओडिशा में कोविड-19 पर निगरानी के लिए मौजूदा सीरोलॉजिकल सर्वे 18 साल से कम उम्र के लोगों पर केंद्रित है क्योंकि बच्चों और किशोर-किशोरियों में संक्रमण दर पिछले दो सप्ताह से बढ़ रही है।

इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार के दिन दी है। अधिकारियों ने बताया है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों में कोरोना केस 17 फीसदी से अधिक हो गए हैं, जो कि चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि ओडिशा में समुदायों में संक्रमण पर निगरानी रखने के लिए इससे पहले जो सीरो सर्वेक्षण कराए गए थे, उसमें वयस्कों को शामिल किया गया था, लेकिन नाबालिगों में कोरोना केस को देखते हुए अधिकारी अब इस एज ग्रुप पर ध्यान फोकस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकने के लिए देश की कई अलग- अलग राज्यों की सरकारे जुटी हुई है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई है, जिसकी भरपाई आसानी से नहीं की जा सकती है, लेकिन इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए केंद्र सरकार और कई राज्यों की सरकारों के द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है।

LIVE TV