
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी जमकर खरी खोटी सुनाई है। शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने पीसीबी की पॉलिसी पर सवाल उठाए और कहा कि उसने जो बोया है, वो काट रहा है।
उन्होंने कहा कि औसत खिलाड़ी लाते रहेंगे, औसत खिलाड़ी खिलाते रहेंगे। औसत टीम बनाते रहेंगे, औसत ही रिजल्ट आते हैं और औसत ही काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भी टेस्ट क्रिकेट खेला, तब तब उसकी पोल खुलती रहेगी। ये लोग स्कूल स्तर की क्रिकेट खेल रहे हैं और मैनेजमेंट ने स्कूल स्तर का क्रिकेटर बना दिया है।

इतना ही नहीं अख्तर ने यह ही कहा कि कितने चेयरमैन आए और गए। पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा तब तक रहेगा, जब कि औसत खिलाड़ी आते रहेंगे. टीम में न तो कैरेक्टर है, न पर्सनेलिटी है, न कद है और न बल्लेबाजी आती है और कैच तो ऐसे छोड़ते हैं, जैसे नींद में खड़े हैं।
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम की हालत टेस्ट मैच में काफी खराब नजर आ रही है। पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर शिकंजा कस लिया है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट में भी मेजबान ने उस पर शिकंजा कस लिया है और पहली पारी में 362 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 659/6 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की।