Nusrat Jahan ने किया बच्चे के बाप का खुलासा, बोलीं-हम साथ में बच्चे की परवरिश कर रहे हैं

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया हैं। फिलहाल नुसरत जहां और उनका बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। नुसरत और उनका बच्चा दोनों ही सुर्खियों में हैं। नुसरत से बच्चे के पिता के बारे में लगातार पूछा रहा हैं, जिसके चलते वो सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं। बच्चे को जन्म देने के बाद नुसरत जहां के अब घर से निकलना शुरू कर दिया हैं। इसी बीच नुसरत से मीडिया ने कई सवाल पूछे जिनके जवाब ने लोगों की बोली बंद कर दी।

Nusrat Jahan Got Trolled Because Of Sons Name Yishaan - Nusrat Jahan ने  बेटे का नाम का किया खुलासा, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप | Patrika News

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कोलकाता में एक इवेंट में नुसरत पहुंची थीं, जहां रिपोर्टर ने उनसे पिता का नाम पूछते हुए सवाल किया। एक्ट्रेस ने बिना बात घूमे साफ शब्दों में जवाब दिया कि, ‘मुझे लगता है कि ये बेकार सवाल है। किसी भी महिला से पूछना कि उनके बच्चे का बाप कौन है, ये उसके किरदार पर सवाल खड़े करता है। बच्चे के पिता को पता है कि वो उसके पिता हैं। हम साथ में बच्चे की अच्छी परवरिश कर रहे हैं। यश और मैं साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।’ इसके बाद नुसरत से पूछा गया कि बच्चे की झलक कब दिखाएंगी? इस सवाल के जवाब में नुसरत ने कहा, ‘ये आप उसके पापा से पूछिए। वो किसी को उसे देखने नहीं देते।’

बीते दिनों यश दासगुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो बच्चे को गोद में लेकर निकलते हुए स्पॉट किए गए थे। इस दौरान नुसरत भी उनके साथ ही थीं। नुसरत ने अपने बेटे का नाम  ‘ईशान’ रखा है और अंग्रेजी में ये ‘Yishaan’हैं।

Nusrat Jahan leave from the hospital Yash Dasgupta carrying newborn in the  video - Entertainment News India - VIDEO: मां बनने के बाद नुसरत जहां को  अस्पताल से मिली छुट्टी, बच्चे को

बात दे नुसरत जहां(Nusrat Jahan) ने 19 जून 2019 को निखिल जैन ने तुर्की के बोडरम सिटी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। नुसरत और निखिल ने रिसेप्शन का आयोजन कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में किया था, जहां राजनीति और फिल्मी दुनिया समेत दूसरे क्षेत्रों की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। हालांकि इस साल जून में नुसरत जहां ने बताया था कि उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जब शादी मान्य नहीं है तो तलाक कैसा। सिर्फ यही नहीं नुसरत जहां ने शादी की सभी तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दी थीं।

LIVE TV