
देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने JEE Main 2021 April परीक्षा स्थगित की दी है। छात्रों और अभिभावकों द्वारा लगातार उठ रही मांग के चलते एजेंसी ने 10 दिन पहले परीक्षा स्थगित कर दी है। बता दें कि ये परीक्षाएं 27 से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी। लेकिन कोरोना के बड़ते संक्रमण को देखते हुए यह परिक्षाएं रोक दी गई है। हालांकि एग्जाम की नई डेट्स की घोषणा अभी नहीं की गई है। बता दें कि इस परीक्षा के दो सेशन फरवरी और मार्च में आयोजित किए जा चुके हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE(मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी।
वहीं इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।