
नई दिल्ली। अक्सर लोग जब भी होटल का रूम यूज करते हैं तो वहां रखे समान को इस्तेमाल करने के बाद इधर-उधर बिखेर देते हैं। इसी समस्या से बचने के लिए निसान मोटर्स ने एक ऐसी चप्पलें तैयार की हैं जो खुद-ब-खुद चलकर पार्क हो जाती हैं।
इन चप्पलों को होटल्स में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है। ताकि होटल्स में आने वाले गेस्ट को गेट पर पहुंचते ही चप्पलें मिल जाएं।
यह भी पढ़ें-सैमसंग ने लांच किए धाकड़ फीचर्स से लैस दो नए सॉलिड स्टेट ड्राइव्स
इस तरह की चप्पलों में दो छोटे पहिए, एक मोटर और एक सेंसर लागाया गया है। निसान की प्रो-पाइलट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करके ये आसानी से चल सकेंगी। निसान इस टेक्नॉलजी का उपयोग अपनी कारों में भी करता है।
यह भी पढ़ें-एप्सन ने लांच किया एक मिनट में 100 पन्ने प्रिंट करने वाला प्रिंटर
फिलहाल चप्पल की यह टेक्नॉलजी जापान के एक होटल में इंस्टॉल की गई है, जिसका उपयोग कुछ यूजर्स मार्च से कर सकेंगे।
वहीं निसान के प्रवक्ता निक का कहना है कि इसका उद्देश्य ऑटोमैटिक ड्राइविंग के प्रति जागरूकता फैलाना है। इन चप्पलों के अलावा फ्लोर कुशन और टेबल्स भी खुद को अपनी सही जगह पर पार्क कर सकेंगे।