नई दिल्ली: केरल के बाद कर्नाटक में निपाह वायरस फैलने की खबर ने सनसनी मचा दी है. कर्नाटक में केरल से आए 2 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. इस वायरस ने अब तक लगभग दो दर्जन लोगों की जान ली है.
कोझिकोड की कालीकट यूनिवर्सिटी 10 दिनों तक बंद कर दी गई है. यहां परीक्षाएं टाल दी गई हैं. सरकार ने एहतियात के तौर पर कोचिंग, ट्यूशन क्लासेस, पब्लिक मीटिंग पर रोक लगा दी है. एक नर्सिंग स्टूडेंट में भी निपाह वायरस मिला है. उसको निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें : इन चीजों को खाया तो मिट्टी में मिल जाएगी आपकी ‘जवानी’
भारत सरकार ने निपाह वायरस से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मदद मांगी है. सरकार ने ऑस्ट्रेलिया से मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज मांगी हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑस्ट्रेलिया में बनी एंटीबॉडीज पर चर्चा की गई.
वहीं सरकार ने मलेशिया से भी निपाह वायरस से निपटने के लिए रिवाविरीन टैबलेट मंगवाई है. पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए दाह क्रिया को प्राथमिकता देने को कहा गया है. अन्यथा स्थिति में शव को पॉलीथिन बैग में लपेटकर गहराई में दफन करने को कहा गया है.