अब आरएसएस देगा राहुल को जादू की झप्पी, ‘भविष्य का भारत’ कार्यक्रम के लिए मिला न्योता

नई दिल्ली| जहां कल तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आरएसएस पर आरोप मढ़ने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते थे, वहीँ आरएसएस ने अपनी तरफ से राहुल गांधी को अपने एक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेज दिया है।

अब आरएसएस देगा राहुल को जादू की झप्पी, 'भविष्य का भारत’ कार्यक्रम के लिए मिला न्योता

ये बात कुछ हज़म होती मालूम नहीं पड़ती। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस पर राहुल गांधी क्या फैसला लेते हैं। फिलहाल तो अभी कांग्रेस इस पर कोई भी बयान देने से बच रही है।

मोहन भागवत देश के प्रबुद्ध नागरिकों से ‘भविष्य का भारत- आरएसएस का दृष्टिकोण’ विषय पर 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली के विज्ञान भवन में संवाद करेंगे। प्रबुद्ध वर्ग राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर संघ का दृष्टिकोण जानने को उत्सुक है इसलिए समसामयिक मुद्दों पर संघ के विचार मोहन भागवत सबके सामने रखेंगे।

यह भी पढ़ें: बिना सत्ता के बाहुबली बनी मायावती, फ़ोर्ब्स की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

तीन दिनों के इस कार्यक्रम में दो दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत विभिन्न विषयों पर संघ का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। अंतिम दिन सवाल-जवाब के अंत में मोहन भागवत का समापन भाषण होगा। हर वर्ष संघ प्रमुख द्वारा दिल्ली में प्रबुद्ध लोगों से चर्चा आयोजित की जाती है, लेकिन इस बार इसे तीन दिनों का खुला सत्र रखा है। इसमें मीडिया की भी उपस्थित रहेगी।

LIVE TV