अब गूगल के ‘पिक्सल’ स्मार्टफोन का एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर करें प्री-ऑर्डर, जानें प्रोसेस

मुंबई। भारती एयरटेल ने कहा है कि गूगल के ‘पिक्सल 3’ और ‘पिक्सल 3एक्सएल’ स्मार्टफोन अब उसके ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुधवार से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं। एयरटेल इन डिवाइसों की डिलिवरी तीन नवंबर से शुरू करेगी।

एयरटेल ऑनलाइन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक अब स्मार्टफोन को डाउनपेमेंट कर ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, जिसके साथ बिल्ट-इन पोस्टपेड प्लान मिलेगा। इसमें डेटा, कॉलिंग और कंटेट दिए जाएंगे।

‘पिक्सल 3’, ‘पिक्सल 3एक्सएल (64 जीबी)’ और ‘पिक्सल 3एक्सएल (128 जीबी)’ के लिए एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर क्रमश: 17,000 रुपये, 20,000 रुपये और 29,000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा।

इन डिवाइसों को अक्टूबर में लांच किया गया था। ‘पिक्सल 3’ की 64 जीबी वेरिएंट कीमत 71,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है।

वहीं, ‘पिक्सल 3 एक्सएल’ के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें:- हुआवे मेट सीरीज दुनिया के पहले 7एनएम एआई चिप के साथ लांच, जानें खासियत

दोनों ही स्मार्टफोन्स में 8 मेगापिक्सल प्लस 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा तथा 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल सेंसर का पिछला कैमरा दिया गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV