राम माधव का तंज, ‘मजा नहीं आ रहा है, देश में मजबूत विपक्ष होना चाहिए’

गुजरात के विधानसभानई दिल्ली। गुजरात के विधानसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। ऐसे कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी पुरजोर कोशिशों में लगी हैं। सियासी कशमकश बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर कड़े प्रहार करने लग गये हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है।

नई करेंसी में मोदी सरकार से बड़ी चूक, कोर्ट ने भेजा नोटिस

दरअसल, राम माधव एक प्रोग्राम में शिरकत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि  गुजरात चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। इसके बाद राम माधव ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि मजा नहीं आ रहा है, देश में मजबूत विपक्ष होना चाहिए।

महासचिव राम माधव ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की लैंडस्लाइड जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कोई मजबूत विपक्ष मिले तो सही। लेकिन पिछले 3 साल से कोई टक्कर नहीं मिल रही।

रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ED दफ्तर पहुंची राबड़ी देवी, हो रही पूछताछ

राम माधव यहीं नहीं रुके उन्होंने राहुल पर भी तंज कसते हुए कहा कि 20 साल से सदैव युवा रहने वाले नेता पाकिस्तान को बोलने की जगह अपने पीएम का मजाक उड़ाते हैं। विपक्ष भारत सरकार का मजाक उड़ा रहा है। जबकि विदेश में लोग पाकिस्तान पर सवाल उठा रहे हैं।

कश्मीर मुद्दे पर रखी अपनी बात

राम माधव ने कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में वापस लाने का संकल्प सिर्फ आरएसएस का नहीं है। कश्मीर ने महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाने की कवायद एक अच्छा प्रयास है।

LIVE TV