उत्तर कोरिया ने अमेरिका की उड़ाई खिल्ली, कहा- ट्रंप को मरना पसंद है तो कोई क्या करे

उत्तर कोरियान्यूयॉर्क। उत्तर कोरिया ने डॉनल्ड ट्रंप पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि लगता है इन्हें मरने की बहुत जल्दी है। ये बात उन्होंहे तब कही जब प्योंगयोंग के नेता ने किम जोंग-उन को ‘रॉकेट मैन’ बुलाया।  जिसकी वजह से अमेरिकी मुख्य-भूभाग की तरफ रॉकेट छोड़ना अनिवार्य हो गया था।

अमेरिका और उत्तर कोरिया की जंग तेज

उत्तर कोरिया के इस बयान ने दोनों नेताओं के बीच टकराव को और तेज कर दिया है। वहां के विदेश मंत्री री योंग हो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में यह बात कही। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब शनिवार को ही अमेरिकी वायु सेना का B-1B लैंसर बॉमर शनिवार को उत्तर कोरिया के ईस्टर्न कोस्ट के ऊपर उड़ा।

उत्तर कोरि या का कहना था कि हम परमाणु शक्ति को हासिल करने के बेहद करीब हैं। ऐसे में किसी का यह सोचना कि कड़े प्रतिबंध लगा देने से उत्तर कोरिया अपने रुख को बदल लेगा, यह महज लाचारी भरी उम्मीद हो सकती है।

ट्रंप ने महासभा में दी थी धमकी

सभी जानते हैं कि ट्रंप ने गुरुवार को महासभा को संबोधित करते हुए उत्तर कोरि या पर नए प्रतिबंध की घोषणा की थी। महीने की शुरुआत में ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से प्योंगयांग पर नौवें दौर का प्रतिबंध लगाया था। यह प्रतिबंध प्योंगयांग के परमाणु और बलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को देखते हुए लगाया गया था।

LIVE TV