पीएम मोदी के ‘एक देश-एक चुनाव’ को नीतीश समर्थन, कहा- पैसे और वक्त की होगी बचत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से एक देश-एक चुनाव की बात कही है। तब से देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने की कवायद तेज होती दिख रही है। पीएम के विचार को अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अब अपना समर्थन दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने निजी चैनल को साक्षात्कार के दौरान एक साथ चुनाव कराये जाने की बात कही थी। जिसके बाद से ही देश के सभी राजनीतिक पार्टियों में इस मुद्दे को लेकर हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें:- रोहिंग्या मामले पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार से मांगा जवाब
भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता यूनाइटेड दल के नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए कहा है कि यह एक काफी अच्छा आइडिया है। उनका कहना है कि मैं लंबे समय से इस विचार के पक्ष में हूँ अगर चुनाव एक बार में आयोजित किया जाएगा, खर्च कम हो जाएगा और निर्वाचित सरकार को काम करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा।
I am in favour of the idea since a long time. If elections would be conducted in a one go, expenses will be reduced & elected govt will get more time to work. Its implementation needs everyone's consent: Bihar CM Nitish Kumar on simultaneous General & Assembly elections pic.twitter.com/kSVuhMuIN0
— ANI (@ANI) January 31, 2018
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कभी मध्यावधि चुनाव होते हैं। तो कभी कोई और तरह के चुनाव चलते रहते हैं। तो यह देश के हित में सही नहीं है। साथ ही नीतीश ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पार्टियों को सहमती बनाकर इसे तत्काल प्रभाव से लागू करना चाहिए।
गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में पीएम मोदी के उन विचारों का समर्थन किया था। जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के फायदे को समझाया था।