निसान की नई माइक्रा और माइक्रा एक्टिव हुई भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत महज 5.03 लाख

नई दिल्ली| ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी निसान ने अपनी कारें ‘माइक्रा और माइक्रा एक्टिव’ हैचबैक को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। इस अपडेट में दोनों कारों में कई नए फीचर्स मिलते हैं।

निसान माइक्रा एक्टिव XL ग्रेड

इन दोनों कारों में सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो इनके सेफ्टी फीचर्स को मजबूत किया गया है। निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव हैचबैक में इस बार डुअल एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

ये रहेगी कीमत –

कीमत की बात करें तो 2018 वर्जन निसान माइक्रा XL CVT की शुरुआती कीमत 6.19 लाख रुपये तथा डीजल XL कंफर्ट की 7.60 लाख रुपये रखी गई है। निसान माइक्रा एक्टिव XL ग्रेड की कीमत 4.73 लाख रुपये है जो कि XV A ग्रेड 5.69 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं।

खूबियों से है अपडेट –

निसान माइक्रा 2018 निसान माइक्रा के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 6.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसकी फ्रंट डिजाइन में भी टर्न ORVM को छोड़कर कोई अपडेट नहीं किया गया है। इनके अलावा ये बिल्कुल 2017 के मॉडल की तरह ही है। निसान माइक्रा में स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स आदि दिए गए हैं।

2018 निसान माइक्रा एक्टिव 2018 निसान माइक्रा एक्टिव हैचबैक की बात करें तो इसमें भी डुअल एयरबैक्स स्टैडर्ड रखे गए हैं, लेकिन ABS सिर्फ टॉप वेरिएंट XV ट्रिम में ही है। इसमें 6.2 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।

निसान माइक्रा में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 76bhp की पावर और 104nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 63bhp की पावर और 160nm का टॉर्क जनरेट करता है। माइक्रा में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ CVT यूनिट का विकल्प दिया गया है।

LIVE TV