बहुजन समाज पार्टी छोड़ कांग्रेस में फिर शामिल हुए निर्मल तिवारी

बहुजन समाज पार्टीफतेहपुर। कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता निर्मल तिवारी ने बसपा को बाय-बाय करते हुए पुन: कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह अनिल ने पुराने साथी निर्मल तिवारी सहित एक सैकड़ा लोगों को पार्टी में शामिल करते हुए सदस्यता ग्रहण कराई।

पंडित निर्मल तिवारी ने कहा कि मूल पार्टी को छोड़कर बसपा में जाना उनकी बड़ी भूल थी, जिसका उन्हें प्रायश्चित हुआ और वह पुन: पुराने घर में लौटकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- गुजरात चुनाव : नतीजों से पहले पक्ष-विपक्ष में मचा घमासान, विजेता बनी ‘भाजपा-कांग्रेस’ !

बताते चलें कि पंडित निर्मल तिवारी 2012 के चुनाव के पहले एक अर्से तक कांग्रेस की राजनीति करते रहे हैं। वह कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते थे। पार्टी ने उन्हें तत्कालीन हसवां विधानसभा से टिकट देकर चुनाव भी लड़ाया था, लेकिन वह पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल की लहर में चुनाव हार गये थे।

यह भी पढ़ें:- ‘नारी अब अबला नहीं, सबला है और बेटियां बोझ नहीं वरदान, संसद और विधानसभाओं में भी हो आरक्षण’

पिछले लोकसभा चुनाव में तिवारी ने अपनी पुरानी पार्टी को छोड़ दिया था और लोकसभा का चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी के बेटे अफजल सिद्दीकी के साथ हो लिए थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV