भतीजे अखिलेश ने दिया चाचा शिवपाल को खुला अल्टीमेटम, जानें क्या है पूरा मामला

अभिषेक भट्ट
लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर शिवपाल ने अपनी सेक्यूलर मोर्चा पार्टी बनाकर यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का बिगुल फूंक दिया है। आगामी चुनाव के मद्देनजर शिवपाल का यह फैसला सपा के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से यह भी ख़बरें बाहर आ रहीं है कि सामजवादी पार्टी में लम्बे समय से चल रहीं राजनैतिक कलह का अंत शायद अब हो सकता है।

भतीजे अखिलेश ने दिया चाचा शिवपाल को खुला अल्टीमेटम, जानें क्या हैं पूरा मामला

सियासी गलियारों में हो रही हलचल से ऐसा लगा रहा कि चाचा भतीजे के बीच चली आ रही यह लड़ाई अब आगामी शुक्रवार तक खत्म हो जायेगी। खबरें हैं कि चाचा भतीजे की सुलह को लेकर मुलायम सिंह के आवास पर अखिलेश और शिवपाल की बैठक हुई थी।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश में भारत बंद की बाढ़ में बह गयी धारा 144, लोगों का प्रदर्शन जोरों पर 

जिसमें यादव परिवार सहित आजम खान और कोषाध्यक्ष संजय सेठ भी शामिल हुए थे। सूत्रों कि माने तो इस मिटिंग में शिवपाल ने मांग रखी थी कि मुलायम सिंह को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जायें लेकिन चाचा कि इस शर्त को सपा नेतृत्व ने तुरंत ठुकरा दिया। माहौल का देखते हुए मुलायम सिंह ने खुद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मना ​कर दिया और कहा कि शिवपाल को जो फैसला लेना है, आगामी शुक्रवार तक बता दें।

वहीं भतीजे ने भी चाचा को खुले तौर पर बोल दिया हैं कि अगर शिवापाल पार्टी से जुड़कर काम करते हैं तो ठीक हैं वरना उनके खिलाफ़ नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कोई भ्री अधिकारिक ब्यान अभी तक नहीं दिया गया है लेकिन सत्ता की गलियों में यह चर्चा खासी गर्म है।

LIVE TV