सिर्फ MBBS नहीं, अब डॉक्टर बनने के लिए उठाना होगा NEXT कदम
अगर आपको यह लगता है कि MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बन जायेंगे तो अब यह सोचना ग़लत होगा. मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को डॉक्टर बनने के लिए साढ़े पांच साल MBBS की पढ़ाई करना ही काफी नहीं होगा,उन्हें अब नेशनल एग्जिट टेस्ट यानी NEXT पास करके ही डॉक्टर की उपाधि मिलेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल काउंसिल संशोधन बिल 2016 तैयार किया है, जिसके तहत ये नया प्रावधान रखा गया है. माना जा रहा है कि इसे अगले साल से लागू किया जा सकता है.
NEXT होना ज़रूरी
केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा है कि NEXT इसलिए आरंभ किया जा रहा है, जिससे देश में मेडिकल एजुकेशन का एक स्तर कायम किया जा सके.
यह टेस्ट तीन स्तर पर मान्य होगा- पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए NEET, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में नौकरी के लिए और विदेशी ग्रेजुएट मेडिकल एग्जाम के लिए.
इसका मतलब ये है कि मेडिकल में ग्रेजुएशन के बाद हर हालत में मेडिकल स्टूडेंट को NEXT पास करना होगा. तभी वह आगे की पढ़ाई या नौकरी कर सकेंगे.
यही नहीं, सरकार की योजना है कि छात्र NEXT में किस तरह परफाॅर्म करेंगे, इसे भी सार्वजनिक किया जाएगा. इससे कॉलेजों की परफॉरमेंस भी आंकी जा सकेगी.