New Year Celebration 2021: हिमाचल प्रदेश के शिमला घूमने आ रहे हैं तो ये पांच टूरिस्ट स्पॉट घूमना न भूलें

नया साल आने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। लोग नए साल की जश्न मनाना क्रिसमस खत्म होने के साथ ही मनाने लगते हैं। आज मंगलवार को छोड़ दें तो अब साल 2020 के बस 2 दिन ही बचें हैं। ऐसे में लोग दोस्तों, परिवारवालों के साथ वीकेंड पर छुट्टियां और नए साल का जश्न मनाने के लिए घूमने का प्लान बनाते हैं।अगर आप भी नए साल के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के शिमला जा रहे हैं तो राजधानी के आस-पास के ये पांच पर्यटन स्थल देखना न भूलें। कुफरी, महासू पीक से लेकर चिड़ियाघर नहीं गए तो शिमला आकर कुछ नहीं देखा। रिज मैदान पर बने चर्च से लेकर मालरोड पर टहले नहीं तो शिमला आना अधूरा ही समझिये।

शिमला का जाखू मंदिर खुद में एक इतिहास है। सैलानी यहां रिज मैदान पर आने के 30 मिनट की चढ़ाई करने के बाद जाखू मंदिर पहुँच सकते हैं। यदि पैदल जाना मुश्किल है तो जोधा निवास पार्किंग के पास टैक्सी तक की सुविधा उपलब्ध है। यहां से कुछ ही दूरी आगे जाकर रोपवे के माध्यम से भी मंदिर पहुँच सकते हैं।

वहीं देश के मैदानी इलाकों से आने वाले सैलानियों के लिए नारकंडा एवं हाटू पीक पर बना मंदिर आकर्षण का केंद्र बनते हैं। सर्दियों में यहां हमेशा सैलानी बर्फ का आनंद ले सकते हैं। शिमला का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर दिसंबर में बर्फ पड़े तो भी अगले दो से तीन महीने तक आराम से बर्फ को सैलानी निहार सकते हैं। शहर में इनके अलावा एडवांस स्टडी, संकट मोचन मंदिर, ग्लैन जाकर प्रकृति को निहार सकते हैं।

शिमला में अगर आप बेहतरीन एवं लजीज व्यंजनों का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां खा सकते हैं बढ़िया खाना

आशियाना रेस्तरा रिज मैदान
इंडियन काफी हाउस
गुप्ताजीज
हिमाचली रसोई
शेरे ए पंजाब

नए साल की तैयारी में यह हैं शिमला के होटलों के पैकेज

रेडिसन होटल में 20000 रुपये डीलक्स रूम, ब्रेकफास्ट, चाय से शुरू। इसके अलावा 47000 में फैमिली स्वीट, ब्रेकफास्ट डिन्‍नर पैक उपलब्‍ध है। वुडविला होटल में 65000 में ब्रेकफास्ट व डिन्‍नर की सुविधा शुरू होगी, जबकि 10000 रुपये तक का पैक है। माणला रिजार्ट में 6500 में ब्रेकफास्ट व डिन्‍नर एक रात ठहरने का पैकेज है। महेंद्रा क्लब नालदेहरा मशोबरा में 10000 रुपये में ब्रेकफास्ट डिन्‍नर व कॉकटेल पार्टी का पैकेज है। यह सभी पैकेज 24 घंटे के लिए यानी एक दिन व रात के लिए हैं।

कालका से शिमला के लिए स्पेशल विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है। यह कालका से सुबह 07.15 बजे चलती है और शिमला रेलवे स्टेशन पर दोपहर 11.55 पर पहुंचती है। वहीं शाम 03.50 पर शिमला से चलती है और रात 07.08 मिनट पर कालका पहुंचती है। इसके अलावा रेलवे की ओर से एक अन्य यात्री ट्रेन भी चलाई गई है। वहीं चंडीगढ़ व कालका से शिमला के लिए दिनभर बसों का आवागमन चलता रहता है। निजी वाहन में भी आसानी से शिमला पहुंचा जा सकता है।

LIVE TV