पीएम द्वारा मिली यूपी को नई सौगात, इस शहर में किया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास

यूपी में चुनावी सियासत देखने को लगातार मिल रही है। सभी पार्टियां एक-दूसरे को तंज कसने से पीछे नहीं हटती। उसी तरह से देश के पीएम नरेन्द्र मोदी इस बीच यूपी में कई बड़ी सौगाते दे चुके है। दरअसल आज एक दिन के दौरे पर उत्तर प्रदेश के मेरठ पहुंचे हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। लेकिन इसके पहले पीएम मोदी ने वहां में काली पटलन मंदिर गए और वहां उन्होंने दर्शन भी करा।

आपको बता दे कि, आज पीएम ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया है। इसके पहले वह काली मां के दर्शन करने भी गए थे। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत में मेरठ आना अपने आप में मेरे लिए बहुत अहम है। भारत के इतिहास में मेरठ का स्थान सिर्फ एक शहर का नहीं है बल्कि मेरठ हमारी संस्कृति और सामर्थ्य का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। मेरठ देश की एक और महान संतान, मेजर ध्यान चंद की भी कर्मस्थली रहा है। कुछ महीने पहले केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार का नाम दद्दा के नाम पर किया था। आज मेरठ की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेजर ध्यान चंद को समर्पित की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी आगे कहते है कि, मेरठ के इस क्षेत्र ने स्वतंत्र भारत को भी नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्र रक्षा के लिए सीमा पर बलिदान हो या फिर खेल के मैदान में राष्ट्र के लिए सम्मान, राष्ट्र भक्ति की अलख को इस क्षेत्र ने सदा सर्वदा प्रज्ज्वलित रखा है। नूरपुर ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के रूप में देश को एक विजनरी नेतृत्व भी दिया। मैं इस प्रेरणास्थली का वंदन करता हूं, मेरठ और इस क्षेत्र का अभिनंदन करता हूं। इसके बाद उन्होंने यूपी के नौजवानों को यूपी की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बहुत-बहुत बधाई भी दी। यह यूनिवर्सिटी 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह आधुनिक दुनिया की श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में से एक होगी।

LIVE TV