नेपाल ने करेंसी को लेकर सख्त किया कानून, नोट पर लिखने वाला जाएगा जेल

काठमांडू। नेपाल में करेंसी नोट या सिक्कों को मोड़ना, फाड़ना, जलाना या उस पर लिखना अपराध माना जाएगा। इस संदर्भ में एक नया कानून 17 अगस्त से अमल में आ जाएगा।

नेपाल में करेंसी

अपराध प्रक्रिया संहिता अधिनियम 2017 के तहत करेंसी नोट और सिक्के को नुकसान पहुंचाने पर 5,000 नेपाली रुपये तक का जुर्माना और तीन महीने तक की कैद की सजा हो सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के केंद्रीय बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने बुधवार को बैंकों और वित्तीय संस्थानों को दिए निर्देश में कहा है कि वे अपने कर्मचारियों के माध्यम से इस कानून का अनुपालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ेंःएनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने दर्ज की जीत, बने राज्यसभा के उपसभापति

एक नोटिस में बैंक ने आम जनता को भी इन प्रावधानों के बारे में जानकारी दी है।

एनआरबी के नोट प्रबंधन विभाग के प्रमुख लक्ष्मी प्रपान्ना निरौला ने गुरुवार को कहा कि इस कानून के क्रियान्वयन से मुद्रा के जीवनकाल को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे एनआरबी को कुछ बचत होगी।

यह भी पढ़ेंःदलाई लामा ने किया खुलासा, देश के प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू नहीं जिन्ना थे महात्मा गांधी की पहली पसंद

यह पहली बार है कि नेपाल में मुद्रा पर कुछ लिखने, उस पर चित्र आदि बनाने या उसे तोड़ मरोड़कर नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कोई कानून बनाया गया है। इससे पहले केवल नकली मुद्रा को लेकर ही कानून था।

LIVE TV