दशहरे से पहले बिहार में सभी सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

सड़कों के रखरखावपटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों को राज्य में सड़कों के रखरखाव में उपेक्षा और कोताही बरतने वाले अधिकारियों व संवेदकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दशहरा तक राज्य की सड़कों के रखरखाव की दीर्घ कालीन योजना (ओपीआरएमसी) के तहत आने वाली सड़कें हर हालत में गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए।

पटना में सड़कों के रखरखाव की दीर्घकालीन योजना से संबंधित अभियंताओं एवं संवेदकों की एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबेधित करते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत अभियंताओं और संवेदकों को पथों के रखरखाव की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

पीएम मोदी का हैप्पी बर्थडे बना ‘बैड’, एक दिन बाद ही मिला ऐसा झटका जो तोड़कर रख देगा भाजपा की…

उन्होंने कहा कि राज्य में 9000 किलोमीटर सड़कों को ओपीआरएमसी के तहत चिह्न्ति किया गया है, जिसे 76 पैकेज में बांटकर कार्य शुरू किया गया है।

मंत्री ने कहा, “संवेदकों को संबंधित पथों के रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है। रोड एम्बुलेंस के जरिए सड़कों की मरम्मत का काम भी करना है। राज्य सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना को वर्ष 2013 में पांच वर्षो के लिए मंजूरी दी थी।”

नोटबंदी के दस महीने बाद हाथ लगी कालेधन की बड़ी खेप, फिर भी बच निकले आरोपी, सरकार को मिली बस…

यादव ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षो के भीतर सड़कों के रखरखाव का जो काम किया गया है, उसमें आई कठिनाइयों को दूर कर बेहतरी के लिए अभियंताओं एवं संवेदकों से सुझाव मांगे गए हैं। उसे देखते हुए आगे की योजनाएं बनाई जाएंगी।

LIVE TV