ये ख़ास तरीके अपना कर निगेटिव एनर्जी को रखें घर से दूर, आएंगी खुशियां ही खुशियां

घर में नेगेटिव एनर्जीअगर लाख कोशिशों के बाद भी आपके घर में नेगेटिव एनर्जी दूर नहीं हो रही है तो घबराइए मत। आज आपको वास्तु की कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताते है, जिन्हें अपनाने के बाद आपके घर में खुशियों की बहार आ जाएगी।

तो आइये जानते है घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करने की वास्तु टिप्स।

कलेक्शन के नाम पर कभी कबाड़ न जमा करें। ये घर में नेगेटिव एनर्जी लेकर आते हैं।

घर के जिस कोने में अंधेरा रहता हो या नैचरल लाइट न पहुंचती हो, वहां एक छोटी कटोरी में भरकर समुद्री नमक रख दें। इससे घर के किसी कोने में नकारात्मकता नहीं पनपेगी। लेकिन इस नमक को दो दिन में जरूर बदल लें।

अगर आपके बेड की दिशा सही होगी तो आपको आराम भी पूरा मिलेगा। सोते वक्त आपका सिर पूर्व दिशा में हो तो बेहतर होता है। दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए।

कांच घर में नेगेटिव एनर्जी को घटाने में मददगार होता है। लेकिन इसका उपयोग सही तरीके से होना चाहिए। कोशिश करें की बेडरूम में कांच न रखें। अगर रखना ही हो तो इस तरह रखें कि सोते वक्त आपकी इमेज उसमें न दिखे। घर की उत्तर दिशा कांच लगाने के लिए सही होती है।

घर की खिडकियों को दिनभर बंद करने से भी नेगेटिव एनर्जी आती है। लेकिन दिन में थोड़ी देर घर की खिडकियां खोलने से सभी नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है।

LIVE TV