मुक्केबाजी: विश्व युवा चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची नीतू और साक्षी

मुक्केबाजीगुवाहाटी। बेंटमवेट में साक्षी और लाइटफ्लाईवेट में नीतू ने शनिवार को यहां जारी एआईबीए महिला युवा विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों की जीत के साथ अब इस प्रतियोगिता में पांच मुक्केबाज फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इस चैम्पियनशिप के लिहाज से यह एक रिकार्ड है। अब भारत का कम से कम पांच रजत पक्का हो गया है।

मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की रिकार्ड पार्टनरशिप

शनिवार को सेमीफाइनल में उतरीं तीसरी भारतीय अनुपमा को हालांकि हार मिली। अनुपमा को रूप सी अनास्तासिया रेबैक ने लाइटहेवीवेट कटेगरी में 5-0 से हराया।

नीतू ने चीन की युवान नी को 4-1 से हराया जबकि साक्षी ने जापान की सेना इरी को पराजित किया। इस मुकाबले में जापानी कोच ने तीसरे राउंड के दौरान रिंग में टॉवेल फेंका और फिर यह मुकाबला साक्षी के पक्ष में समाप्त घोषित किया गया।

हांगकांग ओपन : फाइनल में पहुंची सिंधु, चाइना की ताई जु यिंग से होगी खिताबी भिड़ंत

फाइनल में रूस की छह, भारत की पांच, कजाकिस्तान की तीन और इंग्लैंड की दो मुक्केबाज पहुंची हैं।

LIVE TV